
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के तेना गांव में चोरी का मामला सामने आया। चोर मकान से करीब 31 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण और नगद रुपए चुराकर ले गए। इसको लेकर पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज करया है।
पीड़ित राजेंद्र कुमार ने बताया कि 18 अगस्त की रात वो अपने परिवार के लोगों के साथ कमरे में सो रहे थे। सुबह 4 बजे उठने पर देखा। उनके मकान के पिछले हिस्से का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर के कमरे के ताले भी टूटे हुए थे।इस दौरान कमरे की तलाशी ली तो उसमें रखे करीब 27 तोला सोने के आभूषण, 2.6 किलो चांदी के गहने सहित 50000 रुपए नगद चोरी हुए पाए गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 31 लाख रुपए है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस गश्त को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। बता दें कि पूर्व में भी शेरगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


