
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर एक बुजुर्ग को लूटने का मामला सामने आया है। दो युवक बुजुर्ग को रेलवे जंक्शन से चाय पिलाने के बहाने लेकर गए थे। फिर उसका सामान लूटकर फरार हो गए। बुजुर्ग को करीब 25-26 घंटे बाद होश आया तो घटना का पता चला।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ के बरवाड़ा तहसील के गांव एंचेर के रहने वाले छोटूलाल मीणा (59) ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह 22 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस से रामदेवरा से जोधपुर जंक्शन पर आया। करीब रात 9:15 बजे थे। उसके बाद उसे सवाई माधोपुर जाना था। वह अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
छोटू लाल के मुताबिक ट्रेन देर रात 2:40 बजे पहुंचनी थी। इसी दौरान करीब 2:00 बजे दो लड़के उसके पास आए। दोनों ने काफी देर तक बातें की। मुझे पूछा कि कहां जाना है। फिर उन्होंने अपना एड्रेस बताया। फिर कहा कि चाय पीने चलते हैं। छोटूलाल ने मना किया तो उन्होंने जोर देकर कहा कि ट्रेन आने में काफी समय है। तब तक चाय पीकर के आ जाएंगे।ओलिंपिक चौराहे पर की वारदात
रिपोर्ट के मुताबिक तीनों चाय पीने के लिए स्टेशन से बाहर ओलिंपिक चौराहे पर आए। वहां पर उनमें से एक लड़का चाय लेने चला गया। एक लड़का और मौके पर आ गया। छोटूलाल के पास दो लड़के बैठ गए। फिर उन्होंने छोटूलाल को चाय पिलाई और खुद भी पी। चाय कड़वी होने पर छोटूलाल ने पीने से मना कर दिया। इसके बाद युवक ने उसे दूसरी चाय लाकर दी। चाय पीने के बाद उसे नींद आने लगी और वह सो गया।
26 घंटे बाद आया होश
छोटूलाल ने बताया- जब होश आया तो मेरा सामान मेरे पास नहीं था। इसमें 12 ग्राम सोने की मुरकियां, दो चांदी की अंगूठी, एक हाथ की घड़ी, मोबाइल फोन और दो हजार रुपए गायब थे। होश आने पर समय देखा तो 24 अगस्त को 1:23 AM हो रहा था। छोटूलाल 25-26 घंटे तक ओलिंपिक चौराहे पर बी सोता रहा।