
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में साइबर सेल ने एपीके लिंक के जरिए मोबाइल हैक कर की गई ठगी की राशि को होल्ड करवाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने कोर्ट के जरिए रिफंड ऑर्डर करवा कर पीड़ित के खाते में ठगी की 99 हजार 999 रुपए की राशि रिफंड करवाई।
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि खारिया मीठापुर निवासी किशन लाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। ठगों ने APK लिंक के जरिए उनका मोबाइल हैक कर बैंक खाते से रुपए निकाल लिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राशि को होल्ड करवाया।
कोर्ट से करवाया रिफंड ऑर्डर
बिलाड़ा थाने के कॉन्स्टेबल दशरथ ने कोर्ट के जरिए रिफंड ऑर्डर करवाए, जिसके बाद परिवादी को राशि रिफंड करवाने में सफलता मिली।
साइबर ठगी से बचाव के लिए सलाह
ग्रामीण एसपी ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल के ओटीपी, पासवर्ड आदि शेयर न करें और अनजान लिंक पर क्लिक न करें।


