
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर की लूणी थाना पुलिस ने 2 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। आरोपी थाने के टॉप 10 वांछित में शामिल हैं।
ये था मामला
थानाधिकारी हनुमान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सुमेर पुत्र ओमाराम थाने में रिपोर्ट देकर बताया था 27 मार्च 2023 को करीब में 4 बजे घर पर था तभी प्रकाश पुत्र गंगाराम निवासी फिंच विष्णु पुत्र हर रामनिवास गोदावास और अन्य लोग एक कार में सवार होकर आए और मेरे घर में घुसकर मेरे साथ गाली गलौज करते हुए इन लोगों ने जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में बिठाया।
रास्ते में हीरा नाडी फिंच पर गाड़ी रोककर मारपीट की। फिर फिंच तालाब पर गाड़ी रोककर बुरी तरह से मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। उसके साथ ही एक सोने की अंगूठी प्रकाश ने जबरदस्ती निकाल ली और विष्णु ने जेब में रखे ₹200 निकाल लिए। फिर गाड़ी में वापस बैठा ले गए, रास्ते में जबरदस्ती पूरे कपड़े उतारकर अश्लील वीडियो बनाया और मुझे धमकी दी कि अगर पुलिस के पास गया तो वीडियो वायरल कर देंगे।
कपड़ों के बिना ही उतारा
इसके बाद हनुमान चौक फिंच पर लाकर बिना कपड़ों के ही उतार दिया और यह लोग भाग गए। इसके बाद पता चलने पर घर वाले वहां पर पहुंचे और लूणी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में रेफर किया गया।
ये गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए विष्णु पुत्र हरिराम विश्नोई निवासी गोदावास जिला बालोतरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 2 साल से फरार चल रहे प्रकाश पुत्र गंगाराम बिश्नोई को लूणी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


