
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर।-मदद करना कभी-कभी भारी भी पड़ सकता है, इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है जोधपुर शहर में। जहां करवड़ के उजलिया निवासी रतनाराम ने रास्ते में मिले अनजान शख्स को लिफ्ट देकर उसी को बाइक चलाने को दी, लेकिन वो शातिर निकला, जो मददगार की ही बाइक ले भागा।
महामंदिर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार करवड़ के उजलिया निवासी रतनाराम (35) पुत्र बाबूराम गत 27 जून को घंटाघर क्षेत्र में अपने किसी काम से गया था। वहां से वापसी में शाम करीब 5 बजे घंटाघर चौराहा के पास से निकलते समय एक अनजान युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। तब रतनाराम ने कहा कि उसे डबल सवारी बिठाकर चलानी नहीं आती, तो उस युवक ने खुद चलाने की बात कही।
अजनबी युवक की मदद करने के इरादे से रतनाराम ने उसे बाइक चलाने को दी और खुद उसके पीछे बैठ गया। रास्ते में जब दोनों खेतसिंह बंगला के पास पहुंचे, तो वहां बारिश के कारण पानी भरा था। अजनबी ने रतनाराम से कहा कि वे नीचे उतर जाएं। रतनाराम के नीचे उतरते ही, वह युवक मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। इसके बाद रतनाराम ने अपने स्तर पर उस युवक और खुद की बाइक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली, तब उन्होंने मंगलवार को पुलिस थाना महामंदिर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। अब इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल सतीशचंद्र को सौंपी गई है।


