
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने शेरगढ़ थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहे 25000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने के पुलिस की टीम कई बार उसके संभावित ठिकानों पर गई, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाता।
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया- टीम ने 25000 के इनामी आरोपी मनोहर सिंह पुत्र सुजान सिंह राजपूत निवासी भुर्जगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी मनोहर सिंह पुलिस टीम के पहुंचने की भनक लगते ही फरार हो जाता था।
इसी को लेकर शेरगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल रमेश पटेल को सूचना मिली कि आरोपी गुजरात की तरफ भागने की फिराक में इस पर टीम ने उसे जैसलमेर बॉर्डर पर श्यामपुरा फांटा से पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके हैं।


