
PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
जालोर जिले के सायला के आसाणा गांव में मंगलवार को नदी में डूबे 6 युवको के शव रेस्क्यू कर निकाले मृतक सभी दोस्त थे जिसमें दो तो सग्गे भाई बताये जा रहे। 4 शवो को कल निकाला गया था आज 2 शवो का भी रेस्क्यू हुआ इन सभी के शवों को गुरुवार सुबह 10 बजे बाहर निकाल दिया गया है।
इन सभी की तलाश के लिए 40 घंटे तक चार टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया इस दौरान पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों की टीम भी तैनात रही। शवो को पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जालोर जिले के सायला के आसाणा गांव में मंगलवार को नदी में डूबे 6 युवको के शव रेस्क्यू कर निकाले मृतक सभी दोस्त थे जिसमें दो तो सग्गे भाई बताये जा रहे। 4 शवो को कल निकाला गया था आज 2 शवो का भी रेस्क्यू हुआ इन सभी के शवों को गुरुवार सुबह 10 बजे बाहर निकाल दिया गया है।
इन सभी की तलाश के लिए 40 घंटे तक चार टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया इस दौरान पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों की टीम भी तैनात रही। शवो को पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।


