
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा दो दिवसीय पाली दौरे पर रहेंगे
पाली, 25 जुलाई। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा शनिवार को दो दिवसीय पाली दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिला प्रभारी मंत्री खर्रा शनिवार को प्रातः 09ः30 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 02ः15 बजे पाली पहुंचेंगे। जहां वे दोपहर 3 बजे राज्य सरकार के डेढ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करेंगे। वे सायं 5 बजे जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं, कार्यक्रमों, विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित विशेष उपलब्धियों, संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
जिला प्रभारी मंत्री खर्रा 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे वन महोत्सव कार्यक्रम मात्रवन के पास घुमटी में भाग लेंगे तथा दोपहर 12ः30 बजे सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2 बजे पाली से कागल पिपाड़ सिटी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।


