
PALI SIROHI ONLINE
जैतारण। जैतारण में बुधवार को अलसुबह 4 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो तीन घंटे तक चला। तेज बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बन गई है।
जैतारण के मुख्य बस स्टेशन, बाजार समेत आवासीय कॉलोनियों में भी पानी घुस गया है। कई दुकानों में पानी भर जाने से व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
निचले इलाकों की स्थिति ज्यादा खराब है। सड़कों पर पानी बहने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। नालियां उफान पर हैं। कई मोहल्लों में पानी का तेज बहाव जारी है।
प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
जलभराव के हालात का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम रवि प्रकाश ने मौके पर नगर पालिका प्रशासन को जल निकासी के निर्देश दिए। वहीं जैतारण विधायक एवं राज्य मंत्री अविनाश गहलोत की अनुशंसा पर राहत कार्यों के लिए निधि स्वीकृत की गई है।


