
PALI SIROHI ONLINE
ऋषि पंचमी गर्गाचार्य जी जयंती के अवसर पर निंबेश्वर गर्ग समाज सभा भवन में गर्गाचार्य जयंती धूमधाम से मनाई गई मूलचंद द्वारा प्रस्ताव लिया गया कि आगामी 14 सितंबर को जागृति मंच के चुनाव आयोजित होगा इस अवसर पर पांच परगना अध्यक्ष गोविंद गर्ग शिवगंज जयरूप जी गर्ग मुंडारा बाबूलाल जी फालना कैलाश गर्ग धनी चुन्नीलाल जी गर्ग आना फ़ुटर जी दुजाना एवं महाप्रसादी तुलसीकांत गर्ग की तरफ से रखी गई जिसमे समाज के सैकड़ों लोग आए और गर्गाचार्य जयंती का सफल आयोजन किया गया*