PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान के देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निकटतम सुपरविजन में मुकेश चौधरी, वृताधिकारी वृत सिरोही द्वारा नगरपालिका जावाल में फर्जी पट्टा प्रकरण में वांछित अभियुक्त किशोरकुमार द्वारा माननीय जेएम कोर्ट सिरोही के न्यायालय में आत्म सर्मपण करने पर माननीय न्यायालय से अभियुक्त किशोरकुमार को प्राप्त कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 10.05.2024 को महेन्द्रकुमार राजपुरोहित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका शिवगंज जिला सिरोही ने रिपोर्ट दी कि मैं दिनांक 22.11.2022 से दिनांक 19.02.2024 तक अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका जावाल के पद पर कार्यरत था इस अवधि में मेरे द्वारा अन्य कार्यों के साथ-साथ अलग-अलग कानूनों में पट्टे भी जारी किए थे मैंने अन्तिम पट्टा स्टेट गान्ट एक्ट के तहत पट्टा संख्या 158 दिनांक 06.10.2023 को जारी किया था उसके बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण मैंने दिनांक 06.10.2023 के बाद कोई पट्टट्टा जारी नहीं किया और उसके बाद मेरा स्थानान्तरण नगर पालिका शिवगंज में होने के कारण मैंने वहां पर अपना कार्यग्रहण किया था मैं अब तक नगर पालिका शिवगंज में कार्यरत हूँ। मुझे दिनांक 08.05.2024 को वर्तमान अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका जावाल का एक पत्र पत्र प्राप्त हुआ जिसमें विकास पुत्र श्री मोहनलाल माली निवासी जावाल को जारी पट्टटा संख्या 355 दिनांक 13.10.2023 पर अध्यक्ष एवं मेरे हस्ताक्षर झुठे होने बाबत् तथ्य अंकित किए गए थे। जिस पर मैंने नगर पालिका कार्यालय जावाल जाकर रिकॉर्ड का अवलोकन किया तथा मुझे जानकारी हुई कि उक्त पट्टे की पत्रावली व अन्य दस्तावेज नगर पालिका जावाल में दर्ज नहीं है एवं पट्टे पर मेरे हस्ताक्षर फर्जी एवं कुटरचित किए हुए है तथा उक्त पट्टा न तो मेरे द्वारा जारी गया है न ही उस पट्टे पर मैंने कभी हस्ताक्षर किए है मेरे कार्यकाल में स्ट्रेट ग्रान्ट एक्ट में प्रस्तुत आवेदन पत्रावलियों का तथा इस एक्ट में जारी पट्टो का इन्द्राज नगर पालिका जावाल के संधारित रजिस्टरो में किया हुआ है उसके बावजूद उपरोक्त व्यक्ति एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा मेरी जानकारी व सहमति के बिना फर्जी व कुटरचित तरीके से हस्ताक्षर कर पट्टे प्राप्त किए है वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 46 दिनांक 10.05.2024 धारा 420,467,468,471.120बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी वृत सिरोही द्वारा किया जा रहा है। दौराने अनुसंधान प्रकरण में प्रार्थी व गवाहन से अनुसंधान कर रेकर्ड प्राप्त कर जारी फर्जी पट्टो के सम्बध एफएसएल जांच करवाई गई जिसमे उक्त पट्टे फर्जी पाये गये जिस पर फर्जी पट्टे जारी करने वाले अभियुक्त सहवाग पुत्र दिनेष कुमार राठौड जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी जावाल पुलिस थाना बरलूट को दिनांक 15.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जो न्यायिक हिरासत में है। दिनांक 02.01.2025 को प्रकरण में वाछित मुख्य मुलजिम किशोकुमार पुत्र भीमाराम जाति सुथार उम्र 30 निवासी नई आबादी गोल रोड जावाल पुलिस थाना बरलूट जिला सिरोही द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेषानुसार माननीय जेएम कोर्ट सिरोही मे आत्मसर्मपण करने पर मुलजिम किशोर कुमार को माननीय न्यायलय से प्राप्त कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः- किशोकुमार पुत्र भीमाराम जाति सुथार उम्र 30 निवासी नई आबादी गोल रोड जावाल पुलिस थाना बरलूट जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 मुकेश चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत सिरोही
2. जसवंतसिह हैड कानि 256 वृत कार्यालय सिरोही
3. मोहनलाल कानि 959 पुलिस थाना बरलूट