PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव गोल
सिरोही। जावाल केम्पर गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, जावाल में आज करीब 4 बजे सिरोही की तरफ से आ रही कैम्पर गाड़ी ने मारी टक्कर जानकारी के अनुसार जावाल निवासी चुनीलाल घासी जो अपनी बाइक लेकर घर की तरफ आ रहे थे की सामने से आ रही तेज गति से केंपर गाड़ी ने मारी टक्कर जिससे वो घायल हो गए राह चलते लोगो जावाल हॉस्पिटल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी और मौके पर लोगो का भारी भिड़ जमा हो गई मौके पर पुलिस पहुंच कर मुकदमा कर जांच शुरू की