
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
हरियाली की चादर के बीच हिलोरा लेता जवाई बांध गेज 56.00 फिट पार कर तेजी से भराव क्षमता की ओर बढ रहा है,
सिंदरू बांध 17.80 फिट आज होगा ओवरफ्लो और बांकली बांध 9.70 फिट
तखतगढ 31 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) रविवार को फिर इंद्रदेव मेहरबान हुए और मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र मे दोपहर बाद मानसून सक्रिय होने से जवाई कैचमेंट एरिया से लेकर सादडी घाणेराव बाली देसूरी सांडेराव सुमेरपुर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण दोपहर बाद फिर शुरू हुई कही रिमझिम तो कही मूसलाधार बरसात का दौर शरू होने जवाई की पंचानवा नदी पुलिए उपर चलने से आवागमन बंद है और बेड़ा नदी धीमी गति से चल रही है। रविवार को पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत हरियाली की चादर के बीच हिलोरा लेता जवाई बांध सहित डिवीजन के सिंदरू सहित अन्य बांधो मे पानी की आवक तेजी से बढ़ती जा रही है। जिससे से अब किसानों में खुशियों की लहर जाग उठी है।
रविवार को भराव क्षमता की ओर बढ़ रहे जवाई के गेज मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार शाम 5:00 बजे जवाई बांध का गेज 55.80 फीट पार कर देर रात 56 फिट पार करने की संभावना है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया की जवाई कैचमेंट एरिया में रुक रुक कर मूसलाधार बरसात होने से रविवार शाम 5:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 55.80 फीट के साथ 5939.00 एफसीएफटी पानी पार हो चुका है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत के अनुसार रविवार को जवाई कैनाल डिवीजन सुमेरपुर क्षेत्र के सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे आवक बढने से शाम तक 17.80 फीट पार हो चुका है। आज ओवरफ्लो होने की संभावना। जबकी पोमावा नाला अचानक तेज बहाव होने से बांकली बांध का गेज रविवार शाम तक 9.70 फिट तक पहुचा है। इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से रविवार को 10.93 मीटर भराव क्षमता वाले सेई बांध मे बढ़ रही आवक से गेज 6.95 मीटर के साथ 920.78 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 70 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जबकी सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध मे अभी भी पानी की आवाक होने से 18.30 मीटर के साथ 192.585 एमसीएफटी पानी मौजूद है।




