
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रविवार को मौसम साफ रहा। शहर सहित जिले भर में कही भी बरसात नहीं हुई। शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। 11 KM प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल रही थी। खुशी का बात यह है कि जिले के जवाई बांध का गेज लगातार बढ़ रहा है। रविवार सुबह जवाई बांध का गेज बढ़कर 55.50 फीट पार पहुंच गया।
बता दे कि मौसम विभाग ने पाली जिले में 31 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहने की चेतावनी जारी की थी। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से जिले में अच्छी बरसात हुई। जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इधर जवाई बांध में भी लगातार बरसाती पानी की आवक होने से किसानों के चेहरे भी खुशी से खिले हुए है। ताकि उन्हें भी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी इस बार भी मिले। जिससे की उनकी फसलें खराब न हो। बता दे कि शनिवार को बरसात के चलते रोहट क्षेत्र के कुलथाना गांव के पास नदी की रपट चलने से जालोर-जोधपुर मार्ग अवरूद्ध हो गया था।