
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ ;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा माने जाने वाले सबसे बड़े जवाई बांध के सहायक एवं साथ निभाने वाले सेई बांध में पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग अलर्ट होकर सोमवार शाम को 4:15 बजे खोले गए ! टनल के गेट खोल कर सेई बांध का पानी वाया भीमाना, नाना एवं बेडा होते हुए नदी के माध्यम से जवाई बांध में अपर्तित करने के बाद मंगलवार की मध्य रात्रि को जवाई बांध में पानी पहुंचा अब लगातार जवाई के गेज बढोतरी होकर गुरुवार को जवाई का गेज शाम 6:00 बजे 19.35 फीट 1188.60 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि सोमवार को सेई बांध मे पानी की आवक को देखते हुए भवरायत, अधिशासी अभियंता, जवाई नहर खंड, सुमेरपुर, आकांक्षा रावत सहायक अभियंता, अभिषेक चरण कनिष्ठ अभियंता एवं चंडीदान चारण संवेदक प्रतिनिधि की उपस्थिति में शाम 4:00 बजे सेई बांध के गेट खोले गए थे। दरमियांन सेई बांध का गेज 5.90 मीटर पहुंच था। गेट खोलने के बाद गुरुवार को शाम 6:00 बजे 61. 25 फीट भराव क्षमता वाले जवाई बांध का गेज गुरुवार को बजे जवाई बांध का गेज 19.35 फिर के साथ 1188.60 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। अब जवाई में निरंतर बढ़ोतरी होगी।


