
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली- पश्चिमी राजस्थान की जीवन रेखा माने जाने वाले सबसे बड़े जवाई बांध के सहायक एवं साथ निभाने वाले सेई बांध में पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग अलर्ट होकर सोमवार शाम को 4:15 बजे खोले गए ! टनल के गेट खोल कर सेई बांध का पानी वाया भीमाना, नाना एवं बेडा होते हुए नदी के माध्यम से जवाई बांध में अपर्तित करने के बाद मंगलवार की मध्य रात्रि को जवाई बांध में पानी पहुंचा अब लगातार जवाई के गेज बढोतरी होकर जवाई का गेज शाम 6:00 बजे 19.96 फीट 1222.53 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। 61. 25 फीट भराव क्षमता वाले जवाई बांध का गेज आज जवाई बांध का गेज 19.96 फिट के साथ 1222.53 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। अब जवाई में निरंतर बढ़ोतरी होगी।


