
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आज जवाई बांध में लगातार हो रही पानी की आवक के मध्य नजर सुमेरपुर एवं शिवगंज उपखंड प्रशासन की जवाई बांध डाक बंगले में होगी बैठक
पानी की आवक के मध्य नजर जवाई के गेट खोलने पर होगी चर्चा
तखतगढ 1 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत एवं जीवन रेखा माने जाने वाले जवाई बांध में पानी की आवक से भराव क्षमता की ओर बढ़ता देख प्रशासन अलर्ट हो गया है। सुमेरपुर उपखंड अधिकारी कालूराम कुमार ने बताया कि जवाई बांध में लगातार हो रही पानी की आवक को ध्यान में रखते हुए एवं फाटक खोलने के संबंध में सुमेरपुर प्रशासन एवं शिवगंज प्रशासन के मध्य मंगलवार को 11.00 बजे जवाई बांध पर स्थित डाक बंगले पर समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक वृत्त सुमेरपुर, अधिशाषी अभियंता, जवाई खंड नहर सुमेरपुर तहसीलदार, सुमेरपुर, विकास अधिकारी पंचायत समिति सुमेरपुर, सहायक अभियंता जवाई खंड नहर सुमेरपुर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुमेरपुर अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार सुमेरपुर एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सुमेरपुर को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त बैठक में संबंधित पटवारी, ग्राम सेवक को भी उपस्थित होने हेतु पाबंद करेंगे।


