
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई बांध डूब क्षेत्र में आज अच्छी बारिश का दौर चालू है दोपहर के बाद इंद्रदेव हुए मेहरबान जवाई बांध की सहायक बेड़ा नदी आज पांच फीट ऊंचाई से पूरे यौवन के साथ बह रही है नदी देखने पहुंचे ग्रामीण खबर लिखे जाने तक जवाई बांध का गेज पहुंचा 53 फीट अभी जवाई बांध क्षमता से 8 फिट है खाली वहीं जवाई बांध के सेइ बांध से भी हो रही है पानी की अच्छी आवक बेड़ा नदी के तेजी से चलने के चलते जवाई बांध का गेज बढ़ रहा है निरंतर
