
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
अब सेई बांध और जवाई बांध की दोसती निभा रहा है, कालीबोर बांध
मानसून थमा फिर भी बढ़ रहा सेई बांध का जलस्तर हुआ 6.45 मीटर, जवाई बांध गेज पहुंचा 53 फिट के करीब
सिंदरू एवं बांकली बांध मे भी आवक जारी ,
तखतगढ 28 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार रुक-रुक कर जवाई कैचमेंट एरिया से लेकर सांडेराव सुमेरपुर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बरसात होने के पिछले 24 घंटो से मानसून थमने के बाद पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध सहित डिवीजन के सिंदरू सहित अन्य बांधो मे पानी की आवक निरंतर बढ़ती जा रही है। जिससे से गुरुवार को जवाई के गेज मे निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार शाम 5:00 बजे जवाई बांध का गेज 52.25 फीट पार कर 53 के करीब पहुंच चुका है।
जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि सप्ताह तक जवाई कैचमेंट एरिया में रुक रुक कर मूसलाधार बरसात से आवक जारी है गुरुवार शाम 5:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 52.25 फीट के साथ 5136.00 एफसीएफटी पानी पार हो चुका है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत के अनुसार गुरुवार को जवाई कैनाल डिवीजन सुमेरपुर क्षेत्र के सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे पानी की आवक जारी रहने से 15.70 फीट के साथ 226.03 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जबकी बांकली बांध का गेज 7.95 फिट पहुचा है। इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से गुरुवार को 10.93 मीटर भराव क्षमता वाले सेई बांध मे बढ़ रही आवक से गेज 6.45 मीटर के साथ 853.59 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 70 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जबकी सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध मे अभी भी पानी की आवाक होने से 18.10 मीटर के साथ 188.075 एमसीएफटी पानी मौजूद है।


