
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दि बर दिन बढ़ रहा सेई बांध का जलस्तर हुआ 6.20 मीटर, जवाई बांध गेज पहुंचा 51.46 फिट पार
सिंदरू मे तेजी से बढ़ रही आवक , तखतगढ,गलदेरा बांध और चाणोद ओवरफ्लो जारी, और मुकुंद सागर भी 2 इंच हो गया ओवरफ्लो
तखतगढ 27 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में जमकर खुशियां बरसा रहा मानसून से मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में एक सप्ताह से लगातार रुक-रुक कर जवाई कैचमेंट एरिया से लेकर सांडेराव सुमेरपुर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बरसात होने से नदी नालो और तालाबों एव बांधो में पानी की आवक एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध सहित डिवीजन के सिंदरू सहित अन्य बांधो मे पानी की आवक निरंतर बढ़ती जा रही है। जिससे से बुधवार को जवाई के गेज मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार शाम 5:00 बजे जवाई बांध का गेज 51.46 फीट पार कर चुका है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि सप्ताह से जवाई कैचमेंट एरिया में रुक रुक कर मूसलाधार बरसात से आवक जारी बुधवार शाम 5:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 51.46 फीट के साथ 4975.79 एफसीएफटी पानी पार हो चुका है।विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत के अनुसार सोमवार को जवाई कैनाल डिवीजन सुमेरपुर क्षेत्र के सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे पानी की आवक तेज होने से 15.50 फीट के साथ 220.33 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। वही 6.6 फिट भराव क्षमता वाला गलदेरा बांध का गेज 6.6 फिट के साथ 34.510 एमसीएफटी 0.05 m ओवर फ्लोर चल रहा है। जबकी चाणोद बांध का गेज 1.6 मीटर के साथ 38.52 एमसीएफटी पानी के साथ 0.05 m चादर चल रही है। मुकुंद सागर का गेज 1.5 मीटर के साथ 11.725 एमसीएफटी पानी उपलब्ध होकर 2 इंच ओवरप्रो हो चुका है है। तखतगढ बांध मे 6.30 फिट के साथ 71.35 एमसीएफटी पानी आवश्यक से 2 इंच ओवर फ्लोर चल रहा है। बलवना का गेज 8.00 फिट के साथ 12.84 एमसीएफटी पानी है। और बिसलपुर बांध का गेज 8.00 फिट के साथ 8.98 एमजीएफटी पानी उपलब्ध है। जबकि बांकली बांध पानी की आवक से शाम तक 7.75 फिट पार कर चुका है। और दुजाना, भारूदा और पालड़ी जोड़ अभी भी शून्य है।
इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से बुधवार को 10.93 मीटर भराव क्षमता वाले सेई बांध मे तेजी से बढ़ रही आवक से गेज 6.20 मीटर के साथ 820.04 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 70 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जबकी सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध मे अभी भी पानी की आवाक होने से 18.0 मीटर के साथ 185.830 एमसीएफटी पानी मौजूद है।
— कहां कितनी हुई बारिश, मारवाड़ गोड़वाड़ में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात से पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह तक जवाई बांध क्षेत्र में 6 एमएम अब तक कुल 721 एमएम बरसात दर्द हुई है जबकि सहायक सेई बांध पर 6 एमएम अब तक कुल 684 एमएम दजॅ हुई है