
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-जसंवतपुरा पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खोडेश्वर मंदिर जाविया से चोरी हुई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।
14 जुलाई को पुलिस थाना जसवंतपुरा में मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना अधिकारी गुमान सिंह भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने तकनीकी और आसूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान साबिरखान के रूप में की। साबिर खान (27), उस्मान खान का पुत्र है और मुंथलाकाबा, थाना रामसीन का रहने वाला है। उसे कस्बा भीनमाल से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। चोरी की गई मोटरसाइकिल को उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं में भी उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।


