
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के एक रहवासी मकान में कुछ अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अजाम देते हुए घर के अन्दर तिजोरी में रखा सवा 5 तोले सोने व 50 तोला चांदी के जेवरात चोरी कर चोर ले गए। परिवार के लोगों ने थाने में रिपोर्ट देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
प्राथी जसवंतपुरा के फैदाणी गांव निवासी भेराराम पुत्र हंसाराम लुहार ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका मकान फैदाणी गांव में रामसीन जाने वाली सड़क पर आया हुआ हैं। 22 जून का परिवार परिजनों के यहां मिलने के लिए दोरड़ा व गोलाणा गांव गया हुआ था। इस दौरान कुछ अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर ताले तौड़कर घर के एक कमरे की तिजोरी, अलमारी व मजू में रखी करीब सवा पांच तोले सोने व 50 तोले चांदी के जेवरात तोड़ कर ले गए।
उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 11.30 बजे उसका साला पियुष व प्राथी की पत्नि पंकुदेवी गोलाणा से पुनः फैदाणी गांव स्थित उसके घर पहुंचे तो देखा की मकान का दरवाजा खुला पडा है चोरो ने सुबह 8.30 बजे से 11.35 बजे के बीच के समय में घर में चोरी की है। चोरो ने सभी कमरो को खोलकर उसमें रखे सभी सामानों को बिखेर बिखेर कर चेक किया है मकान में अलमारी, घर के बखसे, पेटिया आदि खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के आभुषण चोरी कर लेकर गये है।
यह सामान हुआ चोरी
– दो तोले सोने की कण्ठी
सवा तोले सोने का दोरणा (टोपीस)
चार आनी अर्थात 2.5 ग्राम सोने के मादलीया
चार आनी अर्थात 2.5 ग्राम सोने की फिणी
एक तोला सोने की चेन
आधा तोला सोने की अंगुठी
25 तोला चांदी का कमरबंद (कंदौरा)
50 तोला चांदी के कडले।


