
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के फैदानी गांव के पास शनिवार की रात करीब 8 बजे सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंपा और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आमने-सामने भिड़ी बाइक
जालोर जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के फैदानी गांव के पास शनिवार की रात को करीब 8 बजे सिरोही जिले के डोगराली गांव निवासी हीरकाराम (45) पुत्र भीमाराम अपनी मां वाली देवी को बाइक पर बिठा कर जसवंतपुरा से सादूर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सादूर से फैदानी की ओर आ रहे जसवंतपुरा के फैदानी गांव निवासी दूसरे बाइक सवार अशोक कुमार चारण ने सामने से आकर टक्कर मार दी।
रास्ते में दम तोड़ा
जिसमें तीनों ही गंभीर घायल हो गए। जिनको जसवंतपुरा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से हीरकाराम को गंभीर स्थिति में गुजरात के मेहसाणा रेफर कर दिया। मेहसाणा जाते वक्त हीरकाराम ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके बाद शव को जसवंतपुरा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और रविवार की दोपहर में शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घायल वाली देवी और बाइक अशोक का इलाज चल रहा है।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान