
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-जसवंतपुरा उपखंड के गोलाणा गांव में रविवार को 41 लाख रुपए की लागत से बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में झरडेश्वर महादेव के तपतगिरी महाराज, जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी, रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, जिला प्रमुख राजेश राणा और जसवंतपुरा प्रधान विमला चौहान मौजूद रहे।
सांसद चौधरी ने कहा कि राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि गांव के गरीब लोगों को मुफ्त इलाज मिल सके, इसलिए यह आरोग्य मंदिर बनाया गया है।
पूर्व विधायक देवल ने बताया कि सरकार गंभीर बीमारियों के लिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दे रही है। उन्होंने कहा कि जसवंतपुरा में राजकीय महाविद्यालय और एसटी के बच्चों के लिए एकलव्य आवासीय स्कूल भी खोला गया है।
इसी दौरान जसवंतपुरा उपखंड की कई सड़कों का लोकार्पण भी किया गया। इनमें जसवंतपुरा से सिलदर जिला सीमा तक 50 लाख की सड़क, जसवंतपुरा से कलापुरा तक 90 लाख की सड़क और बिकनवास से जसवंतपुरा-सिलदर मुख्य सड़क तक 30 लाख की सड़क शामिल है। पंचायत समिति के सामने सीसी रोड का भी निर्माण कराया गया है।


