
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के पुराना बस स्टैंड के पास सोमवार की दोपहर एक कार में अचानक आग लग गई। आसपास की दुकानों से लोग बाल्टी में पानी भरकर लाए और आग पर काबू पाया। हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई।
कोतवाली थाना पुलिस के कॉन्स्टेबल सुरेन्द्र ने बताया कि जालोर में दोपहर में एक कार चालक एक्सयूवी 500 कार लेकर जा रहा था। हरिदेव जोशी सर्कल पर सड़क किनारे कार को रोक कर वह एक दुकान पर गया था। इसी दौरान पीछे कार में आग लग गई। इससे कार के भीतर का हिस्सा जलकर राख हो गया।
हालांकि आसपास के लोगों ने दुकानों से पानी लाकर आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची और आग को बुझाया।
घटना के बाद पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले गई, वहीं ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है।


