
PALI SIROHI ONLINE
जालौर-जालोर के सायला थाना इलाके में रेवतड़ा बाईपास स्थित सुनसान खेत के सूखे कुएं में गिरने से 1 युवक की मौत हो गया है। शनिवार को रक्षाबंधन के त्योहार के दिन यह हादसा हुआ।
युवक दोपहर में बहन से राखी बंधवाकर काम पर गया था। इसके बाद शाम को घर लौटते समय यह हादसा हुआ।
सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात करीब 9 बजे ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला और सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मॉच्र्युरी में रखवाया
पगडंडी से होते हुए घर लौट रहा था
मृतक के चचेरे भाई किरण सरगरा ने बताया कि वेलाराम (25) पुत्र जयन्तीलाल सरगरा मजदूरी करने के बाद शनिवार को शाम करीब 6 बजे अपने घर आ रहा था। इस दौरान सायला के पास रेवतड़ा बाईपास से एक खेत के पगडंडी से होते हुए अपने घर आते समय बीच रास्ते में एक खेत के बीच में बने सूखे कुएं में गिर गया।
वेलाराम देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काम वाली जगह सहित कई जगह ढूंढने की कोशिश की। इस दौरान देर रात को परिजनों को उनके घर के पीछे मांगीलाल जैन के सुनसान खेत में सूखे कुएं में शव दिखा। जिस पर परिजनों ने सायला थाने में इसकी सूचना दी।
रात करीब 9 बजे शव को कुएं से बाहर निकाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रात करीब 9 बजे शव को कुएं से बाहर निकाल कर सायला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
बहन से राखी बंधवाकर दोपहर में गया था काम पर चचेरे भाई किरण ने बताया कि वेलाराम की 1 बड़ी कृष्णा बहन हैं। कृष्णा की एक साल पहले आहोर के वादनवाड़ी में शादी हुई थी। हालांकि बहन और जीजा सायला में रहते हैं। राखी के दिन वेलाराम दोपहर में भोजन करने घर आया था, तब बहन कृष्णा से राखी बंधवा कर काम पर गया था। इसके बाद शाम को घर आते समय घटना हो गई, जिसमें उसकी मौत हो गई।


