
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा भगत की कोठी-चेन्नई वीकली समर होली डे स्पेशल ट्रेन शनिवार से प्रारंभ की गई। भक्त की कोठी वाया जालोर-भीलड़ी के रास्ते ट्रेन 5 जुलाई तक कुल 13 ट्रिप करेगी। जिससे छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों यात्रा सुखद रहेगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 06158, भगत की कोठी-चेन्नई वीकली स्पेशल का शनिवार से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन भगत की कोठी से पांच जुलाई तक (13 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को सुबह साढ़े पांच बजे प्रस्थान कर वाया जालोर होते हुए रविवार रात्रि 11.15 बजे चेन्नई पहुंच जाएगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 06157, चैन्ने-भगत की कोठी वीकली स्पेशल 2 जुलाई तक चैन्नई से प्रत्येक बुधवार सायं 7.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे भगत की कोठी पहुंचा करेगी।
इन स्टेशनों पर ट्रेन करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में लूनी, समदड़ी, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन, महेसाणा,
साबरमती, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर,
उधना, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, धमनगांव, वर्धा, चंद्रपुर, बल्हारशाह, वारंगल, खम्म, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लूर, गुड्डुर व सुलूरूपेटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यात्रियों के लिए होंगे 21 डिब्बे
ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 12 स्लीपर क्लास, 4 जनरल व 2 गार्ड एसएलआर सहित कुल 21 डिब्बे होंगे।