
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-मूर्तियां बनाने वाले कारीगरों में तय रेट से कम में बेचने की बात पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली और एक दूसरे पर मूर्तियां फेंक कर मारी। सड़क पर मूर्तियां टूट कर बिखर गई।
राहगीरों में इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद पुलिस आई और मामला शांत करवाया।
घटना शनिवार की जालोर के आहोर थाना इलाके की देर शाम 7:30 बजे है।
तय रेट से कम में बेचने पर विवाद
आहोर SHO करण सिंह ने बताया- आहोर से चरली की ओर जाने वाले रास्ते पर खालसा बस स्टैंड के पास बावरी जाति के 3 से 4 परिवार मूर्ति बेचने आए हुए हैं। ये लोग यहां आहोर में मूर्ति बेचने का काम कर रहे थे।
SHO ने बताया- कृष्ण जन्माष्टमी के चलते यहां लोग मूर्तियां खरीदने आए हुए थे। इस दौरान मूर्ति बचने के दौरान तय रेट से कम में बेचने पर आपस में ही विवाद हो गया।
दो पक्ष आपस में भिड़ गए और लाठियां लेकर एकदूसरे पर वार करने लगे। दोनों गुटों ने एकदूसरे पर मूर्तियां भी उठा के फेंकी।
इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार व मेडिकल कराया। जिसके बाद आहोर थाने में दोनों पक्ष की ओर से लिखित रिपोर्ट दी गई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान