
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के बागरा थाना इलाके में पत्नी के सिर पर लाठी मार कर 10 दिन पहले हत्या करने के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के पिता इस संबंध में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
बागरा थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि सियाणा निवासी मृतका के पिता वननाराम पुत्र धुकाजी सरगरा ने 31 जुलाई को थाने में लिखित रिपोर्ट दी। जिसमे बताया कि उनकी बेटी चंदा देवी की शादी अशोक के साथ हुई थी। लेकिन अशोक आए दिन चंदा से मारपीट करता था। 26 जुलाई को चंदा की हत्या करने के इरादे से अशोक ने सिर पर लाठी मारी, जिससे चंदा बेहोश हो गई। उदयपुर के महाराणा प्रताप अस्पताल में इलाज के दौरान 31 जुलाई को चंदा की मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के बाद ससुरराल पक्ष को सौंपा शव
इसके बाद सियाणा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर मृतका का शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की और गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी जीतसिंह, एएसआई भागीरथराम, कॉन्स्टेबल गौतम चन्द, श्रवणकुमार, हरीशकुमार, मुकेश कुमार शामिल रहे।


