
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-मारपीट कर वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला जालोर का है। यहां भैंसवाड़ा नदी एरिया में 3 महीने पहले जोधुपर से आहोर की ओर बाइक पर जा रहे दो युवकों के साथ सरिए से मारपीट की गई थी। उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया था। पुलिस ने अब एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी है।
आहोर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया- पीड़ित जसवंत सिंह पुत्र सुर सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट में बताया था- मैं (जसवंत सिंह) जालोर के भैंसवाड़ा का रहने वाला हूं। अपने साथी जोधपुर निवासी दिलीप प्रजापत के साथ 24 अप्रैल 2025 को रात 2 बजे एक बाइक पर सवार होकर जोधुपर से आहोर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान ऊण से भैसवाड़ा के बीच में जवाई नदी में सामने भैसवाड़ा की तरफ से एक बिना नम्बर की स्विफ्ट कार में आए नरेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, जुहाराराम व एमपी उर्फ कृपाल सिंह ने सरिए से मारपीट की।
हम जान बचाकर भाग रहे थे, इस दौरान पाइप से मेरे सिर पर हमला किया। इस दौरान एक युवक ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जालोर के शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र होसाराम माली को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इससे पहले 19 अप्रैल 2025 आहोर थानाक्षेत्र के काबा गांव निवासी हुकमसिह पुत्र जबरसिंह राजपूत धपुर शहर में वाहन स्विफ्ट कार व बस के आपस में एक्सीडेन्ट होने पर हुकमसिंह व बस चालक के आपस में हाथापाई व पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था।
पीड़ित जसवंत सिंह ने बताया कि हुकम सिहं के खिलाफ गलत टिप्पणी करने पर यह घटना की गई है। नरेंद्र पर पहले से मारपीट के 4 मामले दर्ज हैं।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी करण सिंह, एएसआई बहादुरखा, कॉन्स्टेबल सुरेश, भजनलाल, पुनीत, सुरेन्द्र कासनिया व विजयकुमार रहे।