
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-देवदा का गोलिया गांव निवासी एक व्यक्ति ने उसकी मां की हत्या के मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उसने जालोर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे तीन ट्रैक्टर लेकर कुछ लोग उसके खेत में घुस आए और खुदाई करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समझाइश के बाद पुलिस लौट गई। इसके बाद दोबारा दो ट्रैक्टर लेकर आरोपी खेत में पहुंचे। मेराराम की मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। मां बेहोश हो गई। परिजन उसे बागोड़ा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मेराराम ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद 22 घंटे की देरी से केस दर्ज हुआ। मेडिकल के लिए कहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मेडिकल बोर्ड ने दो-तीन पसलियों के फ्रैक्चर की पुष्टि की है। रिपोर्ट आए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेराराम ने मांग की है कि केस की जांच जालोर से हटाकर जोधपुर संभाग के किसी ईमानदार और निष्पक्ष अधिकारी से करवाई जाए।


