
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर माली समाज सेवा संस्थान ने रविवार को सर्व समाज के लिए शव वाहिनी भेंट की है। यह वाहन माली समाज के छात्रावास में सभी समाजों के अध्यक्ष के साथ शहर के टूकाली स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट को सौंपा गया। इससे पूर्व छात्रावास में माली समाज सेवा संस्थान की आम बैठक भी हुई।
माली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष नितिन सोलंकी ने बताया कि शहर के वीरम नगर स्थित छात्रावास परिसर में आम बैठक का आयोजन किया गया। समाज की ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सामाजिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में चिंतन मथन किया गया। अकाउंट एसोसिएशन के चुनावों में निर्विरोध अध्यक्ष पद लिए बाबूलाल सुंदेशा के नियुक्त होने पर समाज की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इसके बाद माली समाज सेवा संस्थान के द्वारा जालोर के सर्वसमाज के अध्यक्षों व सनातनियों की मौजूदगी में शव वाहिनी शहर के टूकाली स्थित मुक्तिधाम में भेट की। अध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि यह शव वाहिनी जालोर नगर के सभी सनातनियों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेगी।
इस दौरान माली समाज ठाकुरद्वारा पांच पट्टी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भोमाराम सुन्देशा, जूठाराम सोलंकी, जवाना राम परिहार, रमेश कुमार, माधाराम, लालाराम, रमेश सोलंकी, पन्नालाल सोलंकी, कांतिलाल, प्रकाश गहलोत, मूलाराम गहलोत, महेंद्र गहलोत, ललित सुन्देशा, मुकेश सोलंकी, दिनेश सोलंकी, अरविंद कुमार, शंकरलाल, बाबूलाल, मंगलाराम सांखला, जेठाराम, रामराम, अनिल गहलोत, तेनसिंह परमार, छगन सांखला, लहरी राम, नवीन सुथार, कालूराम व बंशीलाल समेत माली समाज समेत अन्य समाज के लोग भी मौजूद रहे।