
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भाद्राजून पुलिस ने गुरुवार रात 9 बजे काले कलर की गाड़ी को रुकवाकर का दस्तावेज मांगे। जिस पर दस्तावेज नहीं मिलने पर वाहन जब्त किया। साथ ही चालक से पूछताछ की जिसमें चालक तखतगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर हिंगोला निवासी परबतसिंह पुत्र मंगलसिंह पहचान होने पर आपराधिक गतिविधियों की आशंका पर गिरफ्तार किया। साथ ही गाड़ी में सवार (धींगाणा) जैतपुर निवासी राकेश पटेल पुत्र पुनाराम पटेल, लालपोल जालोरनिवासी रमजान खां पुत्र न्याज खां, वाड़िया जालोर निवासी जोगाराम पुत्र नारायणलाल मेघवाल, जयपुर निवासी विशाल सिंह पुत्र भवरसिंह और वाड़िया जालोर निवासी बलंवत पुत्र रगाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि परबतसिंह तखतगढ़ का हिस्ट्रीशीटर, रमजान खां थाना कोतलवाली जालोर में नकबजनी व एनडीपीएस एक्ट में आरोपी, जोगाराम चोरी और राकेश कुमार झगड़ालू प्रवृति का व्यक्ति हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है।


