
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के बागरा थाना इलाके के एक गांव में सरकारी टीचर पड़ोसी नाबालिग लड़की से 4 महीने से रेप कर रहा था। आरोपी टीचर रोटी बनाने के बहाने घर ले जाकर पीड़िता से दुष्कर्म करता। विरोध करने पर डराता-धमकाता। इस कारण डरते हुए पीड़िता किसी को कुछ बता भी नहीं पाई।
इधर मामले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मंगलवार से कलेक्ट्रेट के सामने 12 गांवों के लोग अनशन पर बैठेंगे।
विरोध करने पर डराता-धमकाता
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के एक गली में पड़ोस में रहने वाला एक सरकारी टीचर नाबालिग बेटी को अपने घर रोटी-बनाने का बहाना बनाकर घर ले जाता और 4 महीने से रेप करता रहा। पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर डराता और धमकाता था।
घर में घुसकर की रेप की कोशिश
18 जून की रात करीब 9 बजे पीड़िता अपने घर में बैठी थी। इस दौरान आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और छेड़छाड़ करते हुए रेप की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया उसका हाथ मरोड़ दिया। जिससे पीड़िता चिल्लाई तो परिजन दौड़ आए। परिजनों ने आरोपी टीचर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग गया।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस में 19 जून को मामला दर्ज कराया गया। लेकिन पुलिस ने डेढ़ महीने बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने एसपी ज्ञानचंद्र यादव को ज्ञापन भी सौंपा। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
परिजनों ने आईजी से भी लगाई गुहार
इधर पीड़िता के परिजनों ने 28 जुलाई को जोधपुर रेंज आईजी के सामने पेश होकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने परिवार समेत 12 गांव के लोगों के मंगलवार से धरने पर बैठने की चेतावनी दी हैं।
जालोर डीएसपी गौतम जैन ने बताया कि महिला थाने की एचएचओ मामले की जांच कर रही हैं। आरोपी फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल्दी गिरफ्तार कर लेंगे।
निंबेश्वर महादेव दर्शनार्थियों की जेब कटीं, महिलाओं के गले से मंगल सूत्र चैन गायब,पुलिस चोरों की तलाश में लगी
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प


