
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में शनिवार को भारत माला एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग हादसों में ऑडी, फॉर्च्यूनर समेत 5 गाड़ियां पलटी खा गई। सभी गाड़ियां गुजरात से जैसलमेर के रामदेवरा जा रही थी। हादसे में 2 बाइक सवार घायल हो गए, जिनका भीनमाल के हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार- हादसों की शुरुआत सुबह 4 बजे से शुरू हुई, जिनका सिलसिला देर शाम तक जारी था। हालांकि जनहानि नहीं हुई। फिलहाल एक्सप्रेस वे पर वाहनों चालकों को ना जाने की हिदायत दी गई है।
गुजरात से जैसलमेर जाने के लिए निकले थे जातरू
बागोड़ा थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया- भारत माला रोड शुरू होने से पहले ही उस पर गाड़ियां दौड़ रही हैं। लगातार हादसों को देखते हुए हाईवे अथॉरिटी (NHAI) ने शुक्रवार को रोड पर कई स्थानों पर मिट्टी डालकर आवाजाही बंद कर दी थी।
इसके बाद भी गाड़ियां यहां से गुजर रही थी। इस दौरान शनिवार तड़के गुजरात से जैसलमेर के रामदेवरा जा रही 4 गाड़ियां बागोड़ा के पास सड़क पर पड़ी मिट्टी पर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई।
इस दौरान 2 फॉर्च्यूनर आपस में टकराकर पलटी खा गई। जबकि ऑडी और पिकअप ट्रोला पलटी खाने के बाद सीधे हो गए। हालांकि गाड़ियों में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे। गाड़ियों को क्रेन की सहायता से सीधा करवाया गया।
सेवड़ी में बाइक सवार 2 युवक घायल
जिले के सेवड़ी गांव के पास भी भारत माला एक्सप्रेस वे पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए मिट्टी डाली गई थी।
इससे एक ईको कार मिट्टी पर चढ़ने से बेकाबू होकर पलटी खा गई। उसकी चपेट में आने से बाइक पर चल रहे 2 युवक भी घायल हो गए। इनमें सेवड़ी निवासी रडमा राम पुत्र बाबू राम भील और भीनमाल के दासपां निवासी अशोक कुमार
पुत्र कृष्ण भील घायल हो गए। दोनों को सेवड़ी हॉस्पिटल ले गए, जहां से भीनमाल रेफर किया गया। फिलहाल दोनों का भीनमाल हॉस्पिटल में इलाज जारी है। मामले में देर शाम तक किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी थी।
थानाधिकारी का कहना है कि अभी भारत माला एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है। इसके कारण इसे ऑफिशियल तौर पर आवाजाही के लिए शुरू नहीं किया गया।
इसके बावजूद लोग रामदेवरा जाने के लिए सांचौर से एक्सप्रेस वे पर चढ़ते है, फिर बाड़मेर से जैसलमेर के रामदेवरा के लिए उतरते है। ऐसे में मनाही के बावजूद लोग इस रूट का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने फिलहाल लोगों को एक्सप्रेस वे से नहीं गुजरने की हिदायत दी।