
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में जालोर दुर्ग का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने जालोर के किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने और रोप-वे को बनवाने की मांग रखी।
सांसद चौधरी ने कहा कि जालोर का किला एक हजार साल का ऐतिहासिक वैभव समेटे हुए हैं। इस किले से स्थापत्य कला का सौन्दर्य झलकता है। यह राज्य सरकार के पुरातत्व विभाग की धरोहर है और 1956 से संरक्षित स्मारक भी है। उन्होंने यहां वीरमदेव और अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध की जानकारी दी।
सांसद ने फोर्ट के बारे में दी जानकारी
साथ ही दुर्ग की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि इस किले तक पहुंचने के लिए करीब 2 हजार सीढ़ियां हैं। 2017-18 में राजस्थान में विरासत परिपथ के विकास के लिए परियोजना को स्वीकृति देते हुए भारत सरकार ने जालोर किले तक रोप-वे के निर्माण के लिए 8.82 करोड़ की राशि की मंजूरी दी थी। जिसमें से 7 करोड़ रुपए रोप-वे के निर्माण में व्यय किए जाने हैं। शेष राशि को पर्यटन सुविधा केंद्र धरातल पार्किंग, सीढ़ियों, रेलिंग, पेयजल, स्वच्छता, बैठने के लिए बेंच आदि पर व्यय किया जाना है।
हालांकि इसके लिए बजट जारी होने की की तिथि से अगले 18 महीने में पूरा किया जाना था, लेकिन दुर्भाग्यवश 8 सालों का समय गुजरने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है। सांसद लुंबाराम ने जालोर किले को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने तथा किले तक पर्यटकों की पहुंच आसान करने के लिए जल्द से जल्द रोप वे के निर्माण कार्य को शुरू करने का मुद्दा लोकसभा सदन में उठाया।


