
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के डांगरा गांव में 23 सितंबर को जालोर हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले महासम्मेलन व शोभायात्रा को लेकर रविवार को अनूप दास महाराज झोपड़ी डांगरा पट्टी की बैठक रविवार को रावणा राजपूत धर्मशाला में अध्यक्ष उक सिंह परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें अतिथि के रूप में रावणा राजपूत युवा महासभा जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह सिसोदिया उपस्थित रहे, बैठक में युवा महासभा जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह सिसोदिया ने 23 सितंबर महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं को शामिल होने का आह्वान किया, पट्टी अध्यक्ष उक सिंह परमार ने महासम्मेलन लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में पोस्टर, स्टिकर व पैम्पलेट का विमोचन भी किया गया, जालोर तहसील महासभा अध्यक्ष अभय सिंह मांडवला ने 23 सितम्बर कार्यक्रम लिए हर गांव में पीले चावल बांट कर न्योता देने की बात की।
इस दौरान बैठक मे गोबर सिंह ऐलाना, पुख सिंह बिशनगढ़, जितेंद्र सिंह नाथावत, दलपत सिंह चौहान, नरपत सिंह सोलंकी, रमेश सिंह डांगरा, पोल सिंह ऐलाना, सुरेश सिंह नरसाना, विक्रम सिंह निम्बलाना, दिनेश सिंह निम्बलाना, मोक सिंह मांडवला, हप सिंह निम्बलाना, राजू सिंह डांगरा, सुजान सिंह ऐलाना, सुरेंद्र सिंह निम्बलाना, बाबू सिंह मांडवला व मदन सिंह रेवत सहित बड़ी संख्या मे समाज के लोग मौजूद रहे