
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत 107 वे बलिदान दिवस को लेकर: रावणा राजपूत समाज की बैठक
,
23 सितम्बर को जालौर में होगा भव्य महाकुंभ*
तखतगढ 20 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) आहोर, जिला जालौर स्थित साधू अनोपदासजी महाराज की झोपड़ी में 18 पट्टी रावणा राजपूत समाज की आम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता करण सिंह सोलंकी एवं उपाध्यक्ष खीम सिंह सोलंकी ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 23 सितम्बर को जालौर मे हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 107वे बलिदान दिवस पर रावणा राजपूत समाज का भव्य महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। समाज की ओर से मालपुरा झोपड़ी की तरफ़ से 18 ग्राम रावणा राजपूत समाज की उपस्थिति में ₹21,000 का सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही समाज की और से आह्वान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में समाजबंधु इस महाकुंभ में शामिल हों तथा अन्य बंधुओं को भी आमंत्रित करें। आयोजन के लिए मालपुरा अनोपदास झोपड़ी की ओर से पाँच बसों की व्यवस्था की गई है,। जो विभिन्न गांवों से समाजबंधुओं को लेकर जालौर पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में गाड़ियों का काफ़िला भी इस ऐतिहासिक आयोजन हेतु रवाना होगा।
अध्यक्ष करण सिंह सोलंकी एवं उपाध्यक्ष खीम सिंह सोलंकी ने कहा कि अड़ोस-पड़ोस के सभी गांवों एवं प्रदेशभर के समाजबंधु सर निवेदन है कि 23 सितम्बर को जालौर उपस्थित देखकर इस महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने में सहभागी बनें।
बैठक में उपस्थित समाजबंधु
रतनसिंह बेदाना, मग सिंह बेदाना, धर्म सिंह बेदाना, लक्ष्मणसिंह अगवरी, डूंगरसिंह अगवरी, रमेशसिंह सेदरिया, हिम्मतसिंह सेदरिया, सुरेश सिंह दयालपुरा, जबरसिंह सुगलिया,गणपतसिंह अगवरी ।
तख़तगढ़ समाजबंधु
मदनसिंह, जोग सिंह, सज्जन सिंह, जवान सिंह, मोहन सिंह, भंवर सिंह, हड़मत सिंह, कानसिंह, बाबूसिंह, परबत सिंह, कालूसिंह, जालम सिंह, फूलसिंह, बहादुर सिंह, मनोरसिंह, थानसिंह सहित तख़तगढ़ व 18 गांव पट्टी के समस्त रावणा राजपूत समाजबंधु।