
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में रेलवे स्टेशन रोड स्थित नागौरी कॉलोनी में कचरे में पड़े एक तार से करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
नागौरी कॉलोनी में गली में शनिवार देर शाम को झाड़ियों के अन्दर स्थित कचरे में एक कुत्ता मृत पड़ा था। सूचना पर जालोर के सूरज पॉल के अन्दर वाल्मीकि कॉलोनी निवासी चुनाराम (45) पुत्र प्रसाद वाल्मीकि उसे मौके से हटाने के लिए गया था। उसी दौरान वहां कचरे में खुला पड़ा बिजली का तार छू जाने से करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
देर रात तक नहीं हुई थी पहचान
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस पायलट इकबाल खान व उनकी टीम और थाना अधिकारी अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू की। देर रात तक मृतक की पहचान नहीं हुई।
डिस्कॉम कर्मिकों पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने जालोर डिस्कॉम के अधिकारियों व कर्मिकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि इस तरीके से वायर खुला छोड़ने से हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा और बड़ा हादसा भी हो सकता था।