
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सायला थाना क्षेत्र के सांगाणा में भारतमाला टोल प्लाजा कॉस्टेबल से ट्रोल मांगने पर कॉस्टेबल ने ट्रोली कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने का एक वीडियो भी सामने आया। जिसके बाद एसपी ने कॉस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया।
जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को करीब दोपहर के समय सायला थाने में तैनात एक कॉस्टेबल घेवरचंद जोधपुर से एक निजी कार में भारत माला से होते हुए सायला आ रहा था। इसी दौरान सायला थाना क्षेत्र में स्थित सांगाणा में भारतमाला टोल प्लाजा पर निजी गाड़ी देखकर ट्रोल कर्मचारियों ने ट्रोल मांग लिया। इसको लेकर कर्मचारी व कॉस्टेबल के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया। कॉस्टेबल कार से ऊतर कर ट्रोल मांगने वाले कर्मिक को गल्ले से पकड़ कर थप्पड़ जड़ दिया। ट्रोल पर लगे सीसीटीवी में पुरी घटना कैद हो गई। इसको लेकर हालांकि ट्रोल कर्मियों से कोई रिपोर्ट नहीं दी।
सायला थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को घटना का वीडियों सामने आने पर जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कार्यवाही करते हुए कॉस्टेबल घेवरचंद को लाइन हाजिर कर दिया। हालांकि मामले की जांच की जा रही हैं।


