
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में 35 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए गैंग के सरगना समेत 3 को गिरफ्तार किया है। जिले के बागरा थाना क्षेत्र के डकातरा गांव में चोरों ने 20 जुलाई की रात एक मकान का ताला तोड़कर वारदात की थी। चोरों ने सोना-चांदी के जेवरात, चांदी के सिलिया, सिक्के व 50 हजार रुपए कैश चुराए थे।
जालोर एसपी शैलेंद्रसिंह इन्दोलिया ने सोमवार को खुलासा किया। उन्होंने बताया- चोरी को लेकर बाकरा थाना क्षेत्र के डकातरा गांव निवासी जग्गू भाई (67) पुत्र भराभाई पुरोहित ने रिपोर्ट दी थी। जग्गू भाई गुजरात के अहमदाबाद में रहता है। रिपोर्ट में उसने बताया 20 जुलाई को मेरे भाई गिरधारी ने चोरी की सूचना दी। उसने बताया कि मकान के ताले टूटे पड़े है। घर में चोरी हुई है।।
गांव आकर देखा तो ताले टूटे हुए थे और मकान में रखे सोने चांदी के जेवरात, चांदी की सिलिया, सिक्के व नकद रुपए चोरी हो गए थे। इसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया।
रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर जांच शुरू की।
संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की
एसपी शैलेंद्रसिंह इन्दोलिया ने बताया- टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एमओबी टीम व डॉग स्कॉयड को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की। सीसीटीवी कैमरे चैक कर आरोपियों की निगरानी रखी। शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को पकड़ा और पूछताछ की।
आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने रविवार शाम गैंग के मुख्य सरगना सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के भुगिया फली मौरस गांव निवासी भारमाराम (28) पुत्र सोपाराम गतेमी गरासिया, सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के उजाराम पुत्र भगाराम गरासिया व सिरोही के पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र के निवासी जितेन्द्र कुमार सोनी (44) हरिचन्द्र सोनी को गिरफ्तार किया।
चोरी का सामान भी जब्त
आरोपियों के कब्जे से 405 ग्राम सोने व साढ़े 5 किलो चांदी के जेवरात व 50 हजार नकद रुपए बरामद किए। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक, लोहे के सरिए, पेचकस एवं चोरी की गई मोटर साइकिल व सोने-चांदी के जेवरात को गलाने में काम में लिए गए विभिन्न उपकरण भी जब्त किए गए।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी पिण्डवाड़ा से आकर गांव के पास वीर बावसी के मन्दिर के पास बैठकर शराब पी। शाम करीब 5-6 बजे अपने फोन को बंद कर एक बाइक पर तीनों जने सवार होकर गांव में पहुंचे। बाइक को एक सुनसान जगह छुपाकर पैदल गांव में पहुंचे और सूने मकान में घुसकर चोरी की।
सभी चोरियों में वारदात का तरीका एक जैसा रहता है। ये गैंग तोड़े तालों को भी दूर ले जाकर फेंकती है। जरूरत पड़ने पर बाइक चोरी करती है। चोरी का माल बेचकर रुपए आपस में बांटते हैं और दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते हैं।


