
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के चांदराई गांव में सरकारी स्कूल के सामने खड़ी छात्राओं से अभद्रता का मामला सामने आया है। मामले को लेकर आहोर के पांचोटा गांव निवासी एक परिवार और धुंबा गांव के एक परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई, एक युवक के सिर पर लाठी से वार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है।
पक्षों के बीच मारपीट
वीडियो में कुछ युवक लाठी और पत्थरों से 2 लोगों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। मामले को लेकर दोनों परिवारों ने आहोर थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। मामला मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे का है।
सिर में चोट लगने से युवक घायल
हेड कॉन्स्टेबल रणजीत सिंह ने बताया कि पांचोटा के एक युवक ने धुंबा निवासी युवक के सिर पर लाठी से वार कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर एक दुकान की सीढ़ियों पर गिर गया। उसे लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है और दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसको लेकर जांच की जा रही है।
स्कूल के सामने खड़ी छात्राओं से अभद्रता
वहीं धुंबा गांव निवासी युवकों ने थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि सरकारी स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल के सामने दो छात्रा खड़ी थी। इस दौरान थुंबा रोड से कांतीलाल पुत्र मंशाराम ने तेज गति से ट्रैक्टर को लापरवाही पूर्वक ले जाकर लड़कियों के पास से कट मारा। इस पर उन्होंने कांतीलाल को टोका तो उसने लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके बाद आरोपी को रोककर समझाया। जहां उसने उन्हें देख लेने की धमकी दी और वहां से चला गया।
जिसके बाद दोनों युवक लाइब्रेरी चले गए। पीछे से कांतिलाल अपने साथ हिराराम पुत्र नामालुम, उमाराम पुत्र नामालुम, हरसनीया पुत्र नामालुम, हिमताराम व उसकी पत्नी लाठी सरिए लेकर लाइब्रेरी आए और उनके साथ मारपीट की।


