
PALI SIROHI ONLINE
जालोर।जालोर में शनिवार को दिन भर करीब 2 किमी की गति से हवाओं का दौर चला। रात में आधे घंटे में औसत 7 एमएम बारिश हुई। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली। आहोर के थावंला गांव में तीन घरों पर बिजली गिरने से पानी की टंकी, इलेक्ट्रॉनिक मीटर व उपकरण जले।
जालोर में शुक्रवार की शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ। जिसके प्रभाव से शनिवार को दिन भर 22 किमी प्रति घंटे की गति से तेज धूल भरी आंधी का दौर चला। जिससे दिन के तापमान में 1.4 डिग्री गिरावट होकर 39.7 व रात के तापमान 0.2 डिग्री बढ़ोतरी होकर 27.9 डिग्री दर्ज किया गया। जिससे आमजन को तेज गर्मी व लू से राहत मिली।
शनिवार की देर शाम को अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ बादल छाए और बारिश का मौसम बना। रात करीब 2 बजे के आसपास बिजली कड़कने के साथ करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर बारिश हुई। रविवार की सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे। जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली।
बिजली गिरने से थावंला में तीन घरों में आई दरारें
जिले के आहोर उप खण्ड के थावंला गांव में तीन घरों पर उमेश कुमार पुत्र भावाराम, छगनलाल पुत्र जवानाराम, गिरधारी लाल पुत्र मुफाराम के घर पर बिजली गिरने से मकानों में दरारे आई, गिरधारीलाल के मकान के छत के ऊपर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी फूट गई। इसके साथ ही तीनों मकानों के बिजली मीटर जलने के साथ घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक के उपकरण जलकर राख हो गए। हालांकि इसको लेकर तहसीलदार के द्वारा नुकसान की जांच की जा रही हैं।
जालोर में 7 मई तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी 7 मई तक जालोर सहित पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी के साथ कई क्षेत्रों में हवा चलने व बारिश होने की संभावना जताई हैं। जिससे दिन के तापमान में गिरावट होकर 36 डिग्री तक दर्ज होने की संभावना जताई है।
कहां कितनी हुई बारिश
जालोर – 9, आहोर- 9, सायला-2, भीनमाल- 2, जसवंतपुरा-2, रानीवाड़ा -29, सांचौर 9, चितलवाना 3, बागोड़ा-3, भाद्राजून में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।


