
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिलेभर में बुधवार को बादलों की आवाजाही के बीच धूप खिली। वहीं मंगलवार शाम 6 बजे बाद जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, जसवंतपुरा और भाद्राजून में बारिश दर्ज की है। इधर, बागोड़ा, रानीवाड़ा, चितलवाना और सांचौर में 2 दिन से बारिश का दौर थमा हुआ है। जल संसाधन विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक जालोर में 48 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं आहोर में 18, सायला में 16, भीनमाल में 21, जसवंतपुरा में 1 और भाद्राजून में 22 एमएम बारिश दर्ज की है। बता दें कि अगस्त महीने में जिले में औसत 143.1 एमएम बारिश हो चुकी है और मानसून का औसत पूरा करने के लिए सिर्फ 48.7 एमएम औसत बारिश की जरुरत है। इधर, बुधवार को बारिश का दौर थमने से जवाई नदी में भी पानी स्तर घटा है।


