
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-शहर के शांति नाथ बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को स्कूल समिति के द्वारा कन्या पूजन किया गया। इस दौरान भामाशाह ने बालिकाओं के पैर धोकर तिलक लगाकर पूजा की और भेट पूजा देकर सम्मान किया।
बालिका उच्च माध्य विद्यालय में आदिशक्ति मां भगवती की आराधना के साथ कन्या पूजन किया गया। नगर विकास निदेशक अजय कुमार के द्वारा अतिथियों का परिचय करवाया गया। जिसके बाद प्रमुख रूप से डॉ सूरज सिंह, मोती सिंह, भरत गोयल, जगदीश दवे, संतोष दवे व अभिभावक वीरम सिंह, राजमल, दिगंबर के द्वारा छोटी-छोटी कन्याओं के पैर धोकर, तिलक लगाकर, मौली बांध कर पूजन किया। मां भगवती की आरती की गई। कन्याओं को भोजन प्रसादी करवा कर भेंट स्वरूप बॉक्स दिया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में कन्या पूजन में विद्यालय की समिति के संरक्षक अनिल धारीवाल, प्रांत उपाध्यक्ष नीलम पंवार, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष महेश मोर, अल्का गुप्ता व अन्य स्कूल समिति समेत बालक-बालिका मौजूद रहे। कन्या पूजन के पश्चात विद्यालय के सभी भैया बहिनों व अतिथियों ने भोजन प्रसादी किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मंजू परमार ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। विद्यालय के सभी बालक-बालिकाओं ने हर्षोल्लास से कन्या पूजन किया व गरबा नृत्य किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।