
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर खनन विभाग जालोर की टीम ने बुधवार शाम से गुरुवार तक कार्रवाई करते हुए बिना रॉयल्टी के 10 वाहनों को पकड़ा है।
जिसमें ट्रैक्टर, ट्रेलर, एलएनटी और डंपर शामिल है।
विभाग ने यह कार्रवाई रानीवाड़ा, रामसीन, सिवाणा में मोकलसर में की है। इनमें से विभाग ने 6 वाहनों से 8.50 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। वहीं 4 वाहनों की अभी जांच जारी है। खनन विभाग के खनिज अभियंता नरेंद्र खटीक ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस के बाद कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे के निर्देशन में कार्रवाइयां की गई। जिसमें पुलिस विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग और खनन विभाग शामिल थे। इनकी संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार शाम तक 10 वाहन पकड़े हैं। कार्रवाई के तहत बागरा में 3 ट्रेलर ग्रेनाइट ब्लॉक के पकड़े हैं। ये ट्रेलर सिरोही से बिना रवन्ना के आए थे।
वहीं जीवाणा में बिना रवन्ना के गिट्टी से भरा डंपर पकड़ा है। इसके अलावा रानीवाड़ा के चाटवाड़ा गांव में उपखंड अधिकारी, खनन विभाग, वन विभाग, पुलिस और तहसीलदार की मौजूदगी में संयुक्त कार्रवाई की गई। यहां एक एलएनटी और 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन करते हुए पकड़े हैं। वहीं सिवाणा और मोकलसर में भी कार्रवाई जारी है। खनि अभियंता नरेंद्र खटीक ने बताया कि पकड़े गए वाहनों में से 6 वाहनों से जुर्माना वूसला है। बाकी के 4 वाहनों की फिलहाल जांच की जा रही है।