PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-जालोर में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की भिड़ंत में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर घायल हुए हैं।
एक्सीडेंट रॉन्ग साइड से आई फॉर्च्यूनर की वजह से हुआ। हादसा सांचौर में मंगलवार सुबह 11:30 बजे हुआ।
हादसे में जसोल निवासी अरुण भाई (35), उनकी पत्नी वंदना (33) और बेटी धीयारा (4) की मौके पर मौत हो गई।
चचेरे भाई भरत और अरुण भाई का बेटा पहल गंभीर घायल हो गए। वहीं, फॉर्च्यूनर में सवार दो युवक भी घायल बताए जा रहे हैं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
