PALI SIROHI ONLINE
बालेसर-जोधपुर में स्कूल जा रहे 3 छात्रों को पिकअप ने कुचल दिया। दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। घायल बच्चे को जोधपुर रेफर किया गया है।
हादसा देचू क्षेत्र के फलोदी-पचपदरा स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह 9.30 बजे खेतनगर गांव में हुआ। पिकअप से टक्कर लगते ही तीनों छात्र सड़क पर दूर जा गिरे, उनके बैग और चप्पल बिखर गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। बच्चों के परिजनों को बुलाया।
पुलिस ने एम्बुलेंस से बच्चों को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। एक घायल छात्र को जोधपुर रेफर कर दिया।
स्कूल से एक किलोमीटर पहले हुआ हादसा
लोहावट डीएसपी संग्रामसिंह ने बताया-सेतरावा उपखंड के विरमदेवगढ़ निवासी सुनील (15) पुत्र खीयाराम मेघवाल, नागेश (17) पुत्र चैनाराम मेघवाल, भोमेश उर्फ भोमाराम (17) पुत्र चूनाराम मेघवाल घर से सेतरावा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ने के लिए सुबह करीब 9.15 बजे निकले थे।
घर से दो किलोमीटर दूर और स्कूल से एक किलोमीटर पहले खेतनगर गांव में फलोदी पचपदरा स्टेट हाईवे पर सामने सोलंकियातला की ओर से आ रही पिकअप ने तीनों बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में सुनील और नागेश की मौत हो गई। वहीं भोमेश गंभीर घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। साथ ही बच्चों के परिजनों को बुलाया।
एक ही परिवार से हैं तीनों बच्चे
डीएसपी ने बताया- सूचना पर मैं, देचू SDM भंवरलाल, सेतरावा और देचू पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों को तुरंत सेतरावा हॉस्पिटल ले गए। यहां से घायल को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल जोधपुर रेफर किया गया है। साथ ही दोनों शवों को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया। सुनील 9वीं और नागेश 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। भोमेश भी 11वीं कक्षा का स्टूडेंट है।
नागेश, सुनील, भोमेश तीनों एक ही परिवार के हैं। सुनील और भोमेश चचेरे भाई हैं। वहीं नागेश दोनों का चाचा लगता है।
सुनील के तीन भाई और एक बहन है। एक छोटे भाई की 2017 में जोधपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिता पत्थर की खान में मजदूरी करते हैं।
नागेश की मां की मौत हो चुकी है। वह अकेला बेटा था। मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी से दो बेटे और एक बेटी है। नागेश के पिता भी खान में मजदूरी करते हैं।
भोमेश के दो भाई और हैं। एक भाई की ब्लड कैंसर से 5 साल पहले मौत हो चुकी है। भोमेश के पिता भी खान में मजदूरी करते हैं।
परिजनों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग की
डीएसपी ने बताया-सेतरावा के पास लोड़ता निवासी पिकअप ड्राइवर सुनील को पुलिस ने पकड़ लिया है। पिकअप ड्राइवर आसपास के गांवों से दूध इकट्ठा कर देचू और सेतरावा कस्बे में दुकानदारों को बेचता है। ड्राइवर दूध इकट्ठा कर दुकानों पर देने जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया।
इधर परिजनों और ग्रामीणों ने हादसे को लेकर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने और मुआवजा देने की मांग की। करीब 15 मिनट तक परिजनों की पुलिस और प्रशासन से बातचीत हुई। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए।
