
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ़
जालोर-जालोर में भगतसिंह स्टेडियम के पास एक समर्थक के घर में रूके कथा वाचक अभयदास महाराज के द्वारा बिना अनुमति के घर के सामने सार्वजनिक स्थान पर गुरूवार की रात को भीड़ एकत्रित कर व साउड़ लगाने के मामले में परिवार के 5 लोगों को पुलिस ने नोटिस दिया।
नोटिस में बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भगतसिंह स्टेडियम के पास कालका कॉलोनी वाली गली में निवासी समर्थक बिशन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, तेजपाल सिंह पुत्र भवानी सिंह, महिपाल सिंह पुत्र भवानी सिंह, पुरण उर्फ बंटी पुत्र भवानी सिंह, पुष्पादेवी पत्नी भवानी सिंह के नाम नोटिस जारी कर बताया कि 31 अगस्त की रात को आपके घर पर एवं घर के आगे श्रावणमासीय कथा के कथा वाचक अभयदास द्वारा महिलाओं एवं पुरूषों की भीड इक्कठी की गई एवं साउण्ड सिस्टम भी लगाया गया। इस प्रकार के आयोजन की परिवार के द्वारा प्रशासन से किसी प्रकार की कोई अनुमति प्राप्त नहीं कि गई। एवं न ही किसी प्रकार का कोई आवेदन किया है।
परिवार के द्वारा बिना किसी अनुमति के इस तरह की भीड इक्कठी करने पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हुई, भगदड होने एवं वर्षा का मौसम होने से कोई घटना होती है तो इसकी सम्पुर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। राजस्थान सरकार के गृह ग्रुप-5 के परिपत्र कमांक 2016 दिनांक 08.04.2022 में उल्लिखित शर्तों की पालना किये बिना इस प्रकार के आयोजन करते हो एवं कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है तो आपके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाऐगी।

