PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में कोतवाली थाना इलाके में थर्ड फेस क्षेत्र में एक युवक से मारपीट और लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार है। साथ ही एक बोलेरो कैम्पर भी जब्त की है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि 16 अक्टूबर को हमलावरों ने मारपीट करने और आमजन में भय पैदा करने के उद्देश्य से शहर के थर्ड फेस स्थित जम्भेश्वर होटल के सामने प्रार्थी जितेन्द्र कुमार माली की स्कॉर्पियो गाड़ी को बोलेरो कैम्पर से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त किया था। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी गौतम जैन व कोतवाल अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। प्राथी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घटना की जांच करते हुए वाहन में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी जोधपुर लूणी थानाक्षेत्र के पीपरली गांव निवासी अम्बुसिंह (32) पुत्र भोपाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर गाड़ी को बरामद किया।
आरोपी से पूछताछ में घटना में शामिल अन्य आरोपी आहोर थाना क्षेत्र के सामूजा गांव निवासी रूपेंद्र सिंह (25) पुत्र अमर सिंह राजपूत व नागौर जिले के गछीपुरा थाना क्षेत्र के किरडोलिया की ढाणी निवासी पवन किरडोलिया (24) पुत्र रामसुख किरडोलिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।
कार्रवाई करने वाली टीम में कोतवाली थानाधिकारी अरविन्द कुमार, एएसआई किशनलाल कॉन्स्टेबल हनुमानराम, सुरेन्द्र, विजयकुमार, राकेशकुमार, मोटाराम व ओमवीर शामिल रहे।
